Thursday , November 14 2024

KKR के रिटेन करते ही रिंकू सिंह ने ओजोन में खरीदा बंगला

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अलीगढ़ के ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में एक नया घर खरीदा है। साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले रिंकू सिंह परिवार सहित अपने नए घर में शिफ्ट हो गए। अब उनका नया पता ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में कोठी नंबर 38 होगा। रिंकू सिंह का नया घर 500 वर्ग गज का है। केकेआर के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह का नया मकान नंबर अब अलीगढ़ की ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में कोठी नंबर 38 होगा। बुधवार को गृह प्रवेश के दौरान ओजोन सिटी के चेयरमैन प्रवीण मंगला ने रिंकू सिंह, पिता खानचंद, उनकी माता बीना देवी को उनके नए आशियाने की चाबी सौंपी। इसके बाद शाम को पूजा-पाठ और फीता काटकर परिवार के साथ नए घर में प्रवेश किया। शहर के जानेमाने लोगों ने रिंकू सिंह को नए घर की बधाई दी।

साउथ अफ्रीका दौरे पर होंगे रवाना

गौरतलब हो कि साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से दो दिन पहले पहले रिंकू सिंह बुधवार को अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले तहसील के निबंधन कार्यालय में जाकर घर की रजिस्ट्री कराई। इस दौरान एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, सब रजिस्ट्रार आजाद सिंह मौजूद रहे। भाई सोनू लेफ्टी, बिट्टू, जीतू और बहन नेहा सिंह ने भी रिंकू सिंह को नया घर लेने पर बधाई दी।

लोगों ने दी नए घर की बधाई

इसके अलावा एसएसपी संजीव सुमन, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता विवेक बंसल, महुआ खेड़ा क्रिकेट ग्राउंड के मालिक अर्जुन सिंह फकीरा, जादौन बिल्डर्स के निदेशक योगेंद्र सिंह बंटी, भाजपा नेता अजय सिंह, ओजोन के जेएमडी संजीव मदान, समृद्धि ग्रुप के चेयरमैन सुमित सर्राफ, सागर मंगला ने भी रिंकू सिंह को नए घर की बधाई दी। इस मौके पर जिले के प्रमुख अधिकारी, उद्यमी और क्रिकेट प्रेमी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

केकेआर ने किया 13 करोड़ में रिटेन

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए रिंकू सिंह को रिटेन किया है। केकेआर ने उन्‍हें मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ी मानते हुए सबसे ज्यादा पैसे दिये हैं। केकेआर ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ में रिटेन किया है। 2022 की निलामी में उन्‍हें केकेआर ने 55 लाख रुपये में जोड़ा था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी फीस 24 गुणा अध‍िक हो गई है।