बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच भाजपा में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगी है। टिकट कटने से नाराज हुए क्षेत्र औराई के निवर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री रामसूरत राय का असंतोष अब सार्वजनिक रूप से सामने आया है। पार्टी के मंच पर उन्होंने अपने ही सांसद और केंद्रीय मंत्री को गद्दार कह दिया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भाजपा ने औराई विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री रामसूरत राय का टिकट काटकर रमा निषाद को प्रत्याशी बनाया था। टिकट कटने से नाराज रामसूरत राय शुरू से ही असंतोष में थे। पार्टी नेतृत्व और केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद भले ही उन्होंने सार्वजनिक रूप से पार्टी हित में काम करने की बात कही थी, लेकिन उनका गुस्सा अब भी ठंडा नहीं पड़ा है।
यह वायरल वीडियो औराई क्षेत्र में भाजपा की प्रत्याशी रमा निषाद के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह का बताया जा रहा है। मंच से संबोधन के दौरान रामसूरत राय ने कहा, “जिन्हें हमने पार्टी में लाया, पाल पोसकर बड़ा किया वही आज गद्दारी कर रहे हैं।”
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal