Monday , December 9 2024

मॉस्को पहुंचे राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे। 8 से लेकर 10 दिसंबर तक वो रूस की यात्रा पर  रहेंगे। रूस में भारत के राजदूत वेंकटेश कुमार और रूसी उप रक्षा मंत्री अलेक्जेंडर फोमिन ने रविवार देर रात सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपनी यात्रा के दौरान, राजनाथ सिंह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मारे गए सोवियत सैनिकों को सम्मानित करने के लिए मॉस्को में ‘अज्ञात सैनिक की समाधि’ पर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे ।

भारतीय समुदाय से भी करेंगे बातचीत

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे । अपनी यात्रा के दौरान, राजनाथ सिंह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे और रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव के साथ सैन्य-तकनीकी सहयोग पर भारत – रूस अंतर – सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी एमएंडएमटीसी) की सह-अध्यक्षता करेंगे।

दोनों देश के नेता सैन्य सहयोग बढ़ाने पर करेंगे चर्चा

राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव 10 दिसंबर को मॉस्को में भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य एवं सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग (आईआरआईजीसी-एमएंडएमटीसी) की 21वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। सैन्य सहयोग और औद्योगिक साझेदारी जैसे कई मुद्दों पर दोनों नेता चर्चा करेंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री  9 दिसंबर को कलिनिनग्राद के यंत्र शिपयार्ड से नए बहु-भूमिका वाले स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट (युद्धपोत) आईएनएस तुशील को भी नौसेना में शामिल करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2025 में व्लादिमीर पुतिन भारत की यात्रा करेंगे।