Wednesday , December 18 2024

सीनेट की बैठक में मधेपुरा पहुंचे राज्यपाल, विश्वविद्यालय में 12 अरब से अधिक का बजट होगा पारित

मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में सीनेट की वार्षिक बैठक आज राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में होगी। बैठक का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर स्थित ऑडिटोरियम में होगा। सुबह करीब 10.50 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे। बीएनएमयू में दूसरी बार कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सीनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले राज्यपाल ने 19 मार्च 2024 को बैठक की अध्यक्षता की थी।

लगभग दो घंटे तक चलेगी सीनेट की बैठक
बीएनएमयू कुलसचिव डॉ. बिपिन कुमार राय ने बताया कि बीएनएमयू में सीनेट की वार्षिक बैठक को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सीनेट की बैठक को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। बिना गेट पास के किसी को भी अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मीडिया के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है।

नॉर्थ कैंपस में बनाया गया हेलीपेड
विवि के नॉर्थ कैंपस में हेलीपेड का निर्माण कराया गया है। वहां से सड़क मार्ग से राज्यपाल विवि के प्रशासनिक परिसर पहुंचेंगे। जिला प्रशासन की ओर से भी राज्यपाल के आगमन को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह हेलीपेड के पास पहले से मौजूद हैं। कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय ने बताया कि 10.40 बजे राज्यपाल हेलीपेड पर पहुंचेंगे।

विश्वविद्यालय के बजट का होगा अनुमोदन
विश्वविद्यालय में 25 वां सीनेट बैठक से पूर्व 30 नवंबर एवं 7 दिसंबर को कुलपति की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक हो चुकी है। सिंडिकेट की बैठक में 2025-26 के वार्षिक बजट को सर्वसम्मति से पास किया गया। अब इसे सीनेट से पारित करना है। इस बार विवि ने 12 अरब से अधिक का बजट तैयार किया है। बजट में यूनिवर्सिटी इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम के लिए 4 करोड़ 20 लाख रुपए रखा गया है। विवि के नॉर्थ कैंपस में नए भवन निर्माण को लेकर 4 करोड़ 20 लाख रखा गया है। कंप्यूटर सेल बिल्डिंग निर्माण के लिए 48 लाख 13 हजार 992 रुपए का प्रावधान किया गया है। परीक्षा भवन में जैमर लगाने के लिए 25 लाख रुपए, काउंसिलिंग सेंटर के लिए 10 लाख रुपए रखा गया है।

विधायक ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
सीनेट सदस्य सह सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल ने बैठक में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगे रहने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे पहले कभी भी सीनेट की बैठक में मीडिया के प्रवेश पर रोक नहीं लगाई गई थी। इस मुद्दे को सीनेट की बैठक में रखा जाएगा।