Thursday , December 19 2024

सीएम नीतीश कुमार महिलाओं के लिए लायेंगे नई योजना?

बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बयानों और घोषणाओं से आगे बढ़कर सीएम नीतीश कुमार कुछ बड़े निर्णय लेने वाले हैं। प्रगति यात्रा से पहले आज होने वाली कैबिनेट बैठक में रोजगार के साथ महिलाओं की बात हो तो आश्चर्य नहीं।

जैसे जैसे बिहार विधानसभा चुनाव करीब रहा है, वैसे ही पक्ष और विपक्ष वोट के लिए कई तरह के लोक लुभावन वादे कर रहे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार बनने के बाद “माई बहिन योजना” के तहत महिलाओं को 2500 रुपए हर माह देने का वादा कर चुके हैं। ऐसे में संभावना है कि नीतीश सरकार भी महिलाओं के लिए जल्द ही बड़ा एलान कर सकते हैं।

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज केबिनेट की बैठक बुलाई गई है। चर्चा है कि राज्य की महिलाओं के हित में सीएम नीतीश किसी बड़े एजेंडे पर मुहर लगा सकते हैं।