Thursday , December 19 2024

R Ashwin की ड्रेसिंग रूम में आखिरी एंट्री जीत लेगी दिल!

भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 38 साल की उम्र में 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। अश्विन ने ये फैसला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए गाबा टेस्ट के बाद लिया। अश्विन के रिटायरमेंट की खबर जानकर हर किसी की आंखें नम हो गई।

वहीं, रिटायरमेंट के बाद जब अश्विन आखिरी बार ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो उस दौरान भी खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ भावुक नजर आए। उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ड्रेसिंग रूम में अश्विन ने एक इमोशन स्पीच दी। इसके अलावा जब वह ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस और नाथन लियोन ने उन्हें एक खास तोहफा दिया, जिसे ‘अन्ना’ हमेशा याद रखेंगे।

R Ashwin का आखिरी बार भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में एंट्री करने का वीडियो वायरल

दरअसल, बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखने को मिला कि जब आखिरी बार अश्विन ने ड्रेसिंग रूम में एंट्री की तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और नाथन लियोन ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई द्वारा साइन की हुई जर्सी थमाई। इन दोनों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अश्विन की वीडियो पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

वीडियो में अश्विन कहते हुए नजर आए कि मुझे नहीं पता कि क्यों बोलूं। टीम हडल में बोलना आसान होता है। मेरे लिए यह वाकई एक भावुक पल है। ऐसा फील हो रहा है जैसे मैंने अभी पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है। मैंने काफी लोगों का ट्रांजीशन देखा है। द्रविड़ पाजी और सचिन पाजी ने छोड़ा। सबका टाइम आता है। यह मेरा समय है। मैंने यहां पूरा लुत्फ उठाया है। मैंने कुछ बेहतरीन रिश्ते बनाए हैं। खासकर 4-5 सालों में। मैं अपने साथियों को पीछे छोड़ रहा हूं।

IPL में खेलते हुए नजर आएंगे R Ashwin

अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि, वह आईपीएल में अभी खेलना जारी रखेंगे। सीएसके ने अश्विन को IPL 2025 के लिए 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। 7 साल बाद अश्विन की सीएसके में वापसी हुई है। उन्होंने आईपीएल में 2009 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए डेब्यू किया था। अश्विन ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स , आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेला है।

ऐसा रहा अश्विन का क्रिकेट करियर

आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उनके नाम 37 बार फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने वनडे में 156 विकेट हासिल किए। टी20 में उन्होंने 72 विकेट लिए। सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के मामले में अश्विन ने मुरलीधरन के बराबर की है। उन्होंने 11 अवॉर्ड जीते हैं। अश्विन का बतौर स्पिनर का बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट- 50.7 (200+विकेट) का रहा। वहीं, बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए।