लखनऊ।। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) घटक सी-1 के तहत निजी ऑनग्रिड पम्प सोलराइजेशन के लिए 31 दिसंबर तक अनुदान की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को पंजीयन करना होगा। योजना के तहत वर्ष 2024-25 में प्रदेश में करीब 10 हजार निजी मीटर्ड ऑनग्रिड पम्प के सोलराइजेशन का लक्ष्य है। इसमें केंद्र सरकार की ओर से 30 प्रतिशत अनुदान के अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया एवं मुसहर जाति के कृषको किसानों को राज्य अनुदान 70 प्रतिशत तक अनुदान देगी। अन्य श्रेणी के किसानों को केंद्र 30 प्रतिशत और राज्य सरकार 60 प्रतिशत अनुदान देगी।
10 फीसदी अंशदान किसानों को देना होगा। किसान यूपीनेडा द्वारा विकसित पोर्टल
htpp://upnedakusumcl.in पर आवेदन कर सकते हैं।
पम्प की क्षमता किलोवाट किसान अंशदान
3 एचपी 4.5 किलोवाट 23900
5 एचपी 7.5 किलोवाट 39325
7.5 एचपी 11.2किलोवाट 54800
10 एचपी 14.9 किलोवाट 226750