Tuesday , December 24 2024

बुजुर्गों का मुफ्त इलाज और महिलाओं को 2100 रुपये, संजीवनी व महिला सम्मान राशि योजना के लिए पंजीकरण शुरू

केजरीवाल ने कहा कि संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के इलाज का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है।

मुख्यमंत्री आतिशी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पूर्वी किदवई नगर से महिला सम्मान राशि योजना के लिए पंजीकरण का आगाज किया। योजना में महिलाओं को 2,100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसी तरह, 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के मुफ्त इलाज की संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन भी जंगपुरा से शुरू हो गए।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ईस्ट किदवई नगर की साउथ मार्केट में मुख्यमंत्री आतिशी के साथ पहुंचे। इस दौरान कई महिलाओं का पंजीकरण कर योजना की शुरुआत की।

पंजीकरण के दौरान कुछ महिलाओं के पास वोटर आईडी कार्ड तो था, लेकिन उनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं था। ऐसे में केजरीवाल ने इनके नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का भरोसा दिया, ताकि योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी महिलाएं अपना वोट चेक कर लें। इस योजना का लाभ लेने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही महिला सम्मान योजना के लिए बजट में प्रावधान कर दिया है।
केजरीवाल ने सोमवार को पंजीकरण के लिए वोटर आईडी कार्ड लेकर पहले महिलाओं का चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी वोटर लिस्ट से मिलान किया। जिन महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट में था, उनका पंजीकरण किया। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का पंजीकरण शुरू हो रहा है। महिला सम्मान योजना के तहत हर रजिस्ट्रेशन करने वाली महिला को 2100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे और संजीवनी योजना में रजिस्ट्रेशन करने वाले 60 साल से ऊपर के लोगों का पूरा इलाज का खर्चा सरकार देगी।

बुजुर्गों को मिला संजीवनी योजना का कवच
संजीवनी योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले बुजुर्गों को मुफ्त इलाज कराने का एक और सुरक्षा कवच मिल गया है। पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी के साथ आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जंगपुरा विधानसभा में बुजुर्गों का पंजीकरण कर इसकी शुरुआत की। केजरीवाल ने कहा कि संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के इलाज का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।

महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में बुजुर्ग हैं। जितने लोग रजिस्ट्रेशन करेंगे, उन सभी को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों सारा इलाज मुफ्त है, लेकिन संजीवनी योजना के तहत बुजुर्ग अपना इलाज मुफ्त में निजी अस्पतालों में भी करा सकते हैं।

सरकार बताए संजीवनी योजना सरकारी है या नहीं: भाजपा
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना के लिए जो आवेदन भरवाया है वह दिल्ली के बुजुर्गों के साथ विश्वासघात है। अपने होर्डिंग्स पर खुद को दिल्ली का बेटा एवं भाई बताते हैं। दिल्ली वाले उनसे पूछना चाहते हैं जब उनकी पंजाब सरकार ने आयुष्मान योजना लागू की हुई है, ऐसे में वे क्यों नहीं दिल्ली में इस योजना को लागू कर रहे हैं।

उधर, भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के जल उपचार संयंत्र यमुना में अमोनिया स्तर को नियंत्रित करने में असमर्थ हैं, तो यह दिल्ली सरकार की नाकामी के कारण है, क्योंकि दिल्ली सरकार इन संयंत्रों को अपग्रेड करने में सक्षम नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व मुख्यमंत्री आतिशी जिस तरह से बिना नोटिफाइड, बिना बजट प्रावधान के महिला सम्मान योजना के पंजीकरण के लिए उतरे इससे स्थापित हो गया कि झूठ व भ्रम की राजनीति करते हैं। कैबिनेट नोट में लिखा गया है कि 1000 रुपये मासिक महिला सम्मान राशि दी जाएगी। 2100 रुपये देने के लिए गैर सरकारी फार्म भरवाना धोखा है।