श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन को लेकर भक्त काफी उत्साहित हैं। नए साल के पहले ही एक दिन में लाखों भक्ताें ने बाबा का दर्शन कर लिया। वहीं, प्रशासन और प्रबंधन भक्तों की सहूलियत और नई व्यवस्थाओं के लिए कार्य कर रहा है। इस बार फिर से बैरिकेडिंग लगा दी गई।
नए साल के पहले ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बीते गुरुवार को ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। दिसंबर में अब तक श्रद्धालुओं की यह सबसे अधिक संख्या रही।
भीड़ का दबाव देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सावन का प्रोटोकॉल लागू कर दिया है। स्पर्श दर्शन के साथ ही वीआईपी प्रोटोकॉल भी बंद कर दिया गया है। नए साल पर सात लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।
बृहस्पतिवार को मंगला आरती के पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा दरबार में दर्शन के लिए कतारबद्ध हो गई थी। पौष मास के कृष्णपक्ष की एकादशी तिथि होने के कारण श्रद्धालुओं ने पहले गंगा स्नान किया और उसके बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
पिछले पांच दिनों से धाम में हो रही भीड़ को देखते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग करवाई गई है। दोपहर में भोग आरती के समय तो श्रद्धालुओं की कतार गोदौलिया के आगे तक पहुंच चुकी थी। शयन आरती तक ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया था।
21 दिसंबर को 1.80 लाख, 22 दिसंबर को दो लाख से अधिक, 23 दिसंबर को डेढ़ लाख, 24 दिसंबर को 1.75 लाख और 25 दिसंबर को 1.90 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। सीईओ विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि सावन का प्रोटोकाॅल नए साल पर प्रभावी रहेगा। भीड़ को देखते हुए यथासंभव स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।