Thursday , April 10 2025

उत्तराखंड निकाय चुनाव: भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची

निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। उत्तराखंड की तीन नगर पालिकाओं और दो नगर पंचायतों में प्रत्याशियों के नामों का एलान किया। इससे पहले पार्टी ने कल अपनी पहली सूची में 39 नगर पालिकाओं और 39 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों का एलान किया था।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर एवं उधम सिंह नगर की महुवा खेड़ागंज व हरिद्वार जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर , लंडोरा, पीरान कलियर एवं उधम सिंह नगर की केला खेड़ा तथा महुवा डाबरा आदि सीटों पर सहयोगी दलों या ऐसे उम्मीदवार जो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को मात दे सकें, उनका समर्थन किया जायेगा। इसके अलावा नरेंद्र नगर में परसीमन पूरा ना होने के कारण चुनाव नहीं हो रहे हैं। किच्छा नगरपालिका में अंतिम आरक्षण जारी होने के बाद प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।

देखें भाजपा की दूसरी सूची-