Wednesday , January 1 2025

सोच समझ के आना! पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया आतंक

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रप्पा-रप्पा कर एक-एक फिल्म का सफाया कर रहा है। अल्लू अर्जुन- रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म भले ही साल 2024 के अंतिम महीने दिसंबर में आई हो, लेकिन पूरे साल जिन फिल्मों का सिक्का नहीं चला, उसकी भरपाई भी पुष्पा 2 से हो गई। 2023 के मुकाबले 2024 में बॉक्स ऑफिस का खाता ज्यादा भरा। इसका ज्यादातर क्रेडिट पुष्पा 2 को जाता है, क्योंकि इस मूवी ने इंडिया ही नहीं, वर्ल्डवाइड भी नया रिकॉर्ड कायम किया है।

अब सभी नए साल 2025 में एंटर हो चुके हैं। जहां कई नई फिल्में जनवरी के महीने में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। हालांकि, पुष्पा 2 के लिए दीवानगी अभी तक दुनियाभर में कम नहीं हुई है। 27 वें दिन भी फिल्म वर्ल्डवाइड करारे नोट छाप रही है, जो गेम चेंजर सहित कई बड़ी फिल्मों के लिए खतरा हो सकती है। 27दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया, यहां देखते हैं आंकड़े:

वर्ल्डवाइड बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है पुष्पा 2
पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना पूरा होने जा रहा है। हम आपको इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन बताएंगे, लेकिन उससे पहले जानते हैं कि ये फिल्म विदेशों में कहां-कहां अच्छा परफॉर्म कर रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को विदेशों में ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड, मलेशिया, जर्मनी, सिंगापुर, यूके, अमेरिका, आयरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन में रिलीज किया गया।

ये फिल्म इंडिया के अलावा जिस देश में सबसे अच्छा परफॉर्म कर रही है वह है नॉर्थ अमेरिका, जहां फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। चलिए अब इस फिल्म ने 27वें दिन कितनी कमाई की है, ये आंकड़े भी बता देते हैं। साउथ ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फिल्म के 27 दिनों के वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़े शेयर कर दिए हैं। इस मूवी ने बुधवार को यानी कि 27वें दिन वर्ल्डवाइड सिंगल डे पर टोटल 8.76 करोड़ की कमाई की है।

2025 में कौन रोक पाएगा पुष्पा 2 की रफ्तार
पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 1726.91 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब कोई फिल्म पूरे महीने बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार प्रदर्शन करे। अगर पुष्पा 2 इसी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ती रही, तो ये मूवी 2025 में रिलीज फिल्मों के कलेक्शन के लिए खतरा बन सकती है।

हालांकि, उम्मीद की किरण अब भी बाकी है, क्योंकि 10 जनवरी को राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ सिनेमाघरों में आ रही है। ये फिल्म भी दुनियाभर में रिलीज हो रही है, जिसकी एडवांस बुकिंग में उसका क्रेज साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।