Saturday , January 4 2025

ईरानी उप विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर

चाबहार बंदरगाह को मिलकर विकसित करने को लेकर भारत और ईरान ने शुक्रवार को मंथन किया। दिल्ली में आयोजित भारत-ईरान विदेश कार्यालय परामर्श बैठक में दोनों देशों ने व्यापार और आर्थिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के तरीकों और कृषि और कुछ अन्य क्षेत्रों में सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की।

बताया जा रहा है कि ईरान ने नई दिल्ली से ईरानी कच्चे तेल की खरीद फिर से शुरू करने की संभावना तलाशने का अनुरोध किया। अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद भारत ने 2019 के मध्य में ईरान से कच्चे तेल की खरीद बंद कर दी।

रवांची ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की

वार्ता में ईरानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप विदेश मंत्री माजिद तख्त रवांची ने किया, जबकि भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने किया। रवांची ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की।

जयशंकर ने एक्स पर किया पोस्ट

जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, हमारे द्विपक्षीय संबंधों, चाबहार बंदरगाह में प्रगति और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की। विश्वास है कि विदेश कार्यालय परामर्श हमारी साझेदारी को गति देगा। ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित, चाबहार बंदरगाह कनेक्टिविटी और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत और ईरान द्वारा विकसित किया जा रहा है।

इन मुद्दों पर भी हुई बातचीत

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों नेचाबहार बंदरगाह, कृषि सहयोग, व्यापार और आर्थिक मुद्दों के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। अफगानिस्तान, पश्चिम एशिया की स्थिति सहित वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स और एससीओ सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।