बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर लगातार यह साबित करने में जुटे हैं कि वह भाजपा की बी टीम नहीं हैं। पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को घेरा। अब मंत्री मंगल पांडेय पर निशाना साधा है। लपेटे में अगले मुख्य सचिव को भी लिया है।
प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार के मंत्री और अधिकारी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि 2020 में कोविड में लोग परेशान थे और उस वक्त बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे दिल्ली में फ्लैट खरीद रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि इसमें वर्तमान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उनकी मदद कर रहे थे। इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 6/8/19 को दिलीप जायसवाल ने अपने अकाउंट से 25 लाख मंगल पांडे के पिता को भेजा और मंगल पांडे के पिता ने ये पैसा अपनी बहु के अकाउंट में भेजा। प्रशांत किशोर ने कहा कि 2020 के मंगल पांडे के एफिडेविट में ऐसी कोई घोषणा नहीं है जिसमें यह कहा गया है कि उन्होंने लोन लिया है।