Friday , August 8 2025

बिहार: भागलपुर के श्रेयांश का शानदार प्रदर्शन, स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जीते 2 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक

बिहार की राजधानी पटना में आयोजित 35वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में भागलपुर जिले के नवगछिया निवासी युवा निशानेबाज श्रेयांश ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया। 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में दो स्वर्ण सहित कुल चार पदक जीतकर उन्होंने भागलपुर और बिहार का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 1 से 6 अगस्त तक पटना स्थित साकेत सिंह शूटिंग अकादमी में आयोजित हुई।

दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य
नवगछिया बाजार निवासी एवं नवगछिया नगर परिषद की उपसभापति रश्मि रथी और पार्षद अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव के पुत्र श्रेयांश ने 25 मीटर पिस्टल और 25 मीटर स्टैंडर्ड स्पोर्ट्स इवेंट में स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा, उन्होंने सेंटर फायर इवेंट में एक रजत और एक कांस्य पदक भी अपने नाम किया।

अंतर्राष्ट्रीय मंच पर खेलने की क्षमता
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने श्रेयांश को बधाई देते हुए कहा कि इस युवा निशानेबाज में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की पूरी क्षमता है। उन्होंने बताया कि श्रेयांश इस समय दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग अकादमी में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण ले रहे हैं और उनकी नजर अब राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट पर है। श्रेयांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, प्रशिक्षकों और शुभचिंतकों को देते हुए कहा कि मैंने दिन-रात कड़ी मेहनत की है और मेरा एक ही लक्ष्य है अपने देश के लिए पदक जीतना।

बधाई देने वालों की लंबी सूची
श्रेयांश को बधाई देने वालों में किशनदेव प्रसाद यादव, अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर, नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव यादव, जिला ताइक्वांडो महासचिव घनश्याम प्रसाद, गौतम यादव, डॉ. गोपाल भारती, शिक्षाविद राम कुमार साहू, सुमित साहू, कंचन सिंह, सुबोध कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं। नवगछिया के इस प्रतिभावान खिलाड़ी की उपलब्धि ने जिले के खेल प्रेमियों और युवाओं को नई प्रेरणा दी है। उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में श्रेयांश अंतर्राष्ट्रीय खेल मंच पर भारत का परचम लहराएंगे।