Wednesday , August 13 2025

अपराधियों और भूमाफिया से सांठगांठ में IPS-PCS अफसर भी शामिल

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसआईटी से रिपोर्ट मांगी गई है। बुधवार या बृहस्पतिवार से कार्रवाई का सिलसिला शुरू होगा। यह पुलिसकर्मी नियमित रूप से भूमाफिया और अपराधियों के संपर्क में रहे हैं।

कानपुर में कमिश्नरी पुलिस के सात पुलिसकर्मियों की फाइल एसआईटी ने तैयार कर ली है। इनके अपराधियों और भूमाफिया से सांठगांठ होने के सबूत मिले हैं। इनमें इंस्पेक्टर, दरोगा, प्रोन्नत होकर आईपीएस बने दो अफसर व पीपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। यह लिस्ट बुधवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय भेजी जा सकती है।

इनके खिलाफ अधिवक्ता अखिलेश दुबे, दीनू उपाध्याय और अन्य के साथ मिलकर प्रॉपर्टी संबंधी कार्य करने की शिकायतें आई थीं। अभी कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिनपर भूमाफिया से संपर्क रखने के आरोप हैं। शहर की पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। पहले अपराधियों के साथ सांठगांठ के आरोप लगते थे।

भूमाफिया संग संबंध होने की बात आई सामने
अब भूमाफिया संग संबंध होने की बात सामने आ रही है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के पास लोगों की कई शिकायतें आई थीं। इन शिकायतों को जांच के लिए उन्होंने एसआईटी के पास भेजा। एसआईटी की जांच में सात पुलिसकर्मी ऐसे मिले हैं, जो स्वयं चकेरी, कल्याणपुर, सचेंडी, नौबस्ता, महाराजपुर, बिठूर, उन्नाव, कानपुर देहात में जमीन संबंधी कार्य कर रहे हैं। उनकी फाइल तैयार हो गई है।

सात दागी पुलिसकर्मियों की फाइल तैयार
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसआईटी से रिपोर्ट मांगी गई है। बुधवार या बृहस्पतिवार से कार्रवाई का सिलसिला शुरू होगा। यह पुलिसकर्मी नियमित रूप से भूमाफिया और अपराधियों के संपर्क में रहे हैं। राजपत्रित अधिकारियों की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले कमिश्नरी के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।