VIVO ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन VIVO Y01A के थाईलैंड में लॉन्च किया है। खबर आ रही है कि इस फोन को जल्द ही भारत में भी पेश किया जा सकता है।बता दें कि फोन को BIS वेबसाइट डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है।
VIVO Y01A को थाईलैंड में एक सिंगल 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप, 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 6.51 इंच के आईपीएस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को दो रंग विकल्प- Sapphire Blue और Elegant Black में लॉन्च किया गया है । यह Mediatek Helio P35प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं
VIVO Y01A की संभावित कीमत
थाईलैंड में VIVO Y01A 5G को कंपनी की वेबसाइट पर THB 3,999 (लगभग 9,100 रुपये) के मूल्य टैग के साथ लिस्ट किया गया है। बता दें कि इसे स्मार्टफोन के सबसे सस्ती सेगमेंट में रखा गया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने फोन के भारत के लॉन्च के बारे में अभी तक किसी भी विवरण की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, डिवाइस को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है, जिसमें बताया गया है कि स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है
VIVO Y01A के संभावित स्पेसिफिकेशंस
VIVO Y01A में 1600×720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 20: 9 आश्पेक्ट रेशियो के साथ 6.51 इंच का IPS HD+ डिस्प्ले मिलता है। हालांकि, VIVO से लेटेस्ट वाई-सीरीज़ स्मार्टफोन हाई रिफ्रेश रेट का समर्थन नहीं करता है, इसके साथ ही यह स्टैंडर्ड 60Hz तक सीमित है।
स्मार्टफोन में पतले बेजल्स, और फ्रंट-फेसिंग 5-मेगापिक्सेल कैमरे को वाटर-ड्रॉप नॉच के साथ पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा के बजाय एआई-संचालित फेस अनलॉक मिलता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ एक सिंगल 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है।
नए लॉन्च किए गए VIVO Y01A एंड्रॉयड 11 (GO वर्जन) पर आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करता हैं। इसलिए, स्मार्टफोन पर ओएस एक ही सेगमेंट में दूसरों की तुलना में काफी पुराना है। स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। हालांकि इसके स्टोरेज एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VOLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और GPS का सपोर्ट है। VIVO Y01A का वजन लगभग 178 ग्राम है। इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के माध्यम से 10W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।