असम में दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि नौगांव जिले में एक दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सोनितपुर जिले में दो अन्य की मौत हो गई। दोनों दुर्घटनाएं सोमवार देर रात हुईं।
नागांव में ट्रक से टकराई कार
पुलिस ने कहा कि नागांव में, उलुवोनी थाना क्षेत्र के कोलियाबोर में पांच लोगों की मौत हो गई, जब उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर एक तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने टकरा गई। पुलिस ने कहा कि कार में सवार लोग गोलाघाट के बोकाखाट से सोनितपुर जा रहे थे। वे एक शादी में शामिल होने जा रहे थे।
हादसे के बाद चालक ट्रक चालक फरार
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हमने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन हमारे मौके पर पहुंचने से पहले ही चालक और सहायक भागने में सफल रहे।’
सोनितपुर में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर
पुलिस ने कहा कि सोनितपुर में, तेजपुर के पास बिहागुरी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई।
बिहार में 11 लोगों की मौत, दो लोग जिंदा जले
बिहार के वैशाली जिले में रविवार की रात करीब 9 बजे एक ट्रक ने 8 लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके थोड़ी ही देर बाद हुए एक अन्य हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें से दो लोग जिंदा जल गए। यह हादसा सिवान-मलमलिया नेशनल हाईवे पर निजामपुर गांव के पास हुआ। हादसा स्कार्पियों के अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे के टकराने से हुआ।