Friday , November 22 2024

समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिए चली चाल, उतारे ये उम्मीदवार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 12 सीटों के लिए विधान परिषद का चुनाव 28 जनवरी को होना है। विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस साल का ये चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। इसमें बड़ी पार्टियों ने अपने-अपने हिसाब से अलग-अलग सीटों पर उम्मीदवार उतारा है। समाजवादी पार्टी सिर्फ 2 सीटों पर ही चुनाव लड़ने जा रही है। अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है। सीटों के लिहाज से सपा के खाते में एक सीट आराम से आ जाएगी, लेकिन दूसरी सीट के लिए उसे कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

उधर, बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) ने भी विधान परिषद चुनाव में मात्र 2 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है। सपा-बसपा द्वारा दो-दो सीटों पर लड़ रहे चुनाव में एक सीट के लिए दोनों में अच्छी खींचतान देखने को मिलने वाली है। उधर सत्ताधारी यानि भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) 10 सीटें जीतने की स्थिति में दिखाई पड़ रही है।

ये भी पढ़ें : http://politicaljunction.in/sakshi-maharaj-said-these-farmers-who-are-protesting-their-pain-is-caa-nrc/

इसलिए उसने सिर्फ 10 फार्म ही खरीदे हैं इससे यह उम्मीद जताई जाती है कि 12 में से 11 सीटों में कोई मुकाबला नहीं होगा जबकि एक सीट पर सपा और बसपा कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।