Friday , November 22 2024

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम फर्जी ट्वीट पोस्ट करने के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम फर्जी ट्वीट फेसबुक पर पोस्ट करने के आरोपित संदीप भारद्वाज को साइबर क्राइम पश्चिम थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। जांच में शामिल करने के बाद उसे जमानत दे दी गई। वह मूल रूप से हिसार के नारनौंद का रहने वाला है।

फिलहाल फरुखनगर में किराये पर रहकर ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है। पूछताछ में कहा कि उसने फेसबुक ग्रुप से ट्वीट उठाकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के फेसबुक पर पोस्ट कर दी थी। उसे नहीं पता था कि मामला इतना बढ़ जाएगा। उसे किसी ने पोस्ट डालने के लिए नहीं कहा था।

28 जनवरी को ड्यूटी पर थे ASI सुनील कुमार

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार का कहना है कि मामले की छानबीन अभी जारी है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी। बता दें कि एएसआइ सुनील कुमार 28 जनवरी को ड्यूटी पर थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के फेसबुक पेज पर संदीप भारद्वाज नाम के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम पोस्ट डाल रखी थी।

उसमें लिखा था कि हरियाणा में 2024 के बाद ऐसा काम कर दूंगा कि बेरोजगार युवाओं को धक्के से पकड़-पकड़ कर सरकारी नौकरी दी जाएगी। आपका अपना मनोहर। उन्होंने छानबीन शुरू की तो सामने आया कि फर्जी ट्वीट का स्क्रीन शाट हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है। इसके बाद कुछ ही घंटों के भीतर युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।