बागलकोट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक में बागलकोट में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान अमित शाह ने किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि जब आप सरकार में थे क्या कर रहे थे तब अपने किसानों को सालाना 6 हजार रूपये क्यों नहीं दिए। उन्होंने एक बार फिर कहा है कि इस नए कृषि कानून से यहां की किसनों की आय बढ़ेगी। अमित शाह इस वक्त दो दिनों के दौरे पर कर्नाटक में हैं।
बागलकोट में आयोजित रैली में अमित शाह ने कहा, ‘मैं उन कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं जो इस समय किसानों के पक्ष में बात कर रहे हैं, वो बताए की सरकार में रहते हुए आपने किसानों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष क्यों नहीं दिए। जब आप सत्ता में थे तब प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना या संशोधित इथेनॉल नीति बनाई? क्योंकि आपका इरादा सही नहीं था।’
अमित शाह ने कहा, इस नए कृषि कानून के लागू होने के बाद से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। तीनों कृषि कानून किसानों की आय को कई गुना बढ़ाने में मदद करेंगे। अब किसान देश और दुनिया में कहीं भी कृषि उत्पाद बेच सकते हैं।’