गोंडा: अखिलेश सरकार में रहते हुए अकूत अवैध संपत्ति जुटाने के मामले में समाजवादी पार्टी के एक पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई है। गैंगस्टर एक्ट में फंसे और कार्रवाई झेल रहे आरिफ अनवर हाशमी की अब गोंडा जिले में भी करीब 17 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति प्रशासन ने कुर्क कर ली है। राज्य के बलरामपुर जिले की उतरौला विधानसभा सीट से विधायक रह चुके इस सपा नेता पर बलरामपुर जनपद में पहले से ही ताबड़तोड़ कार्रवाई चल चल रही है।
गोंडा जिला प्रशासन ने खोडारे थाना क्षेत्र में डिग्री कॉलेज, जमीन सहित अन्य चल-अचल संपत्तियां कुर्क की हैं। कुर्क की गई संपत्तियों की कीमत करीब 17 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हाशमी द्वारा गैर कानूनी रुप से बनाई गई चल-अचल संपत्ति को लेकर प्रशाशन ने कड़ी कार्रवाई की है। हाशमी के खिलाफ बलरामपुर जिला अधिकारी की कोर्ट में वाद संख्या- 385/2020 सरकार बनाम आरिफ अनवर हासमी धारा 14 (1) गैगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा था। इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद गोंडा जिले में प्रशासन का एक्शन शुरु हुआ, यहां मनकापुर के उप जिलाधिकारी व उप पुलिस अधीक्षक मनकापुर राम भवन यादव की मौजूदगी में थाना खोडारे पुलिस ने संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई।
जब्त सम्पत्तियों में जिले के खोंडारे थाना क्षेत्र में केशवनगर ग्रंट पश्चिमी में गाटा संख्या -5155 ख/0.0810, 570क/0.04050, 5178क/0.2270 और 5181/6.0770 कुल 04 किता रकबा -06 हेक्टेयर 7900 भूमि किसान पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज महुआ पाकड़ गौरा चौकी गोण्डा शामिल है. इसके अलावा ग्राम बकवा दरगाह में आवासीय मकान 19X61 वर्ग फीट आकार और 01ए 018 डि0 भूमि अब्दुल गफ्फार बालिका इंटर कॉलेज सीताराम पुर की भूमि जब्त की गई. जब्त जमीन और भवन को संबंधित नामिनी के सुपुर्द किया गया है.