Thursday , November 14 2024

प्रभुदेवा ने फैमिली संग तिरुपति मंदिर में टेका माथा, 50 साल की उम्र में चौथी बार बने पिता

फर्क इंडिया

डेस्क. प्रभुदेवा ने 47 साल की उम्र में फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी सिंह से दूसरी शादी कर ली थी। हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया, लेकिन इस बात को वो दुनिया से ज्यादा दिनों तक छुपा नहीं पाए. प्रभु 50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनने से फिर सुर्खियों में आए. अब हाल ही में प्रभु देवा उनकी पत्नी और न्यू बॉर्न बेबी के साथ पहली बार तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

प्रभु देवा का हाल ही में लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। जिसमें वो दर्शन के लिए तिरुपति मंदिर में वीआईपी लाइन में लगे दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वो कैमरे को देखकर मुस्कुरा भी रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

जून में हुआ बेटी का जन्म

प्रभु देवा इसी साल जून महीने में चौथी बार पिता बने हैं। उन्होंने कहा था, ‘हां, ये सच है। मैं अब 50 साल की उम्र में फिर से पिता बना हूं. इससे मुझे बेहद खुशी और संपूर्णता का एहसास हो रहा है।

 

प्रभु देवा ने पहली शादी रमालथ से की थी। जिससे उन्हें तीन बच्चे विशाल, ऋषि राघवेंद्र देव और आदिथ देव हुए. उनके बेटे विशाल का बेहद कम उम्र में निधन हो गया। शादी के 16 साल बाद उनका रमालथ से तलाक हो गया था. उस समय रामलथ ने प्रभु देवा पर नयनतारा से अफेयर के आरोप लगाए थे। हालांकि तलाक के बाद कोरियोग्राफर और एक्टर प्रभु ने हिमानी सिंह से शादी की.