लखनऊ।। इटौंजा के नरौसा गांव में एक युवती का शव बुधवार शाम घर में फंदे से लटकता मिला। पुलिस को सूचना दिए बिना परिजन शव श्मशान घाट ले गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चिता से युवती के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नरौसा में 20 वर्षीय पूनम कनौजिया परिवार संग रहती थीं। उनका शव घर के आंगन में लगे जाल में साड़ी के सहारे लटकता मिला। परिजन गुपचुप ढंग से पूनम का शव अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट लेकर पहुंच गए। इस बीच गांव वालों ने सूचना पुलिस को दे दी। कुछ ही देर में इटौंजा पुलिस मौके पर पहुंची और लकड़ियों के बीच से शव बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूनम की दोनों हथेली पर दो मोबाइल नंबर लिखे थे। नंबर किसके हैं इस बात का पता नहीं चल सका है।
गांव में चर्चा है कि पूनम ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। अतिरिक्त निरीक्षक इटौंजा सर्वेश शुक्ला ने बताया कि परिजनों का कहना है कि युवती मानसिक रूप से परेशान थी और इसी के चलते जान दे दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने पर मौत की सही वजह पता चल सकेगी और उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal