पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित छात्रनेताओं ,नेताओं ने दी शुभकामनाएं
सुल्तानपुर। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र रहें आलोक नाथ वर्तमान में सहायक अध्यापक के पद पर बिहार में कार्यरत रहें वहीं आलोक ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक PGT में (13 वा स्थान प्राप्त किया हैं। आलोक नाथ की प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई वहीं हाई स्कूल बगल के गांव से किए, इंटरमीडिएट बलिया के टाऊन इंटर कॉलेज से, ग्रेजुएशन व परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किए।शिक्षा के क्षेत्र में आलोक नाथ के परिवार में यह चौथी पीढ़ी है शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने के लिए इससे पहले परदादा फिर दादा ,बड़े पिताजी…तीनों प्रिंसिपल रहें।आलोक नाथ के चयनित होने पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजीत यादव ने कहां लेखनी की धार ,और बोली के वार से निकले विद्यार्थी उचाईयों के नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

शिक्षक कर्म का निर्वहन करते हुए यश कीर्ति चहुंओर गुंजायमान हो यही कामना हैं वहीं हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड् कुलदीप जनवादी ने शुभकामनाएं देते हुए कहां कि सामाजिक न्याय आन्दोलन में आलोक नाथ ने पूरी जिम्मेदारी के साथ आंदोलन में साथ दिया और हमेशा शोषित, वंचित पीडि़त समाज की आवाज को बुलंद करते रहें हमें पूरी उम्मीद है कि आप कक्षाओं में छात्र छात्राओं को सामाजिक न्याय और मार्क्सवाद एंव समाजवाद का पाठ बखूबी पढाएंगे और सजग नागरिक तैयार करने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal