कानपुर में नर्वल तहसील के साढ़ में डिफेंस कॉरिडोर में अदाणी समूह की ओर से बनाए गए स्माल कैलिबर एम्यूनेश मैनुफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। करीब 206 हेक्टेयर में बने डिफेंस कॉरिडोर का शुभारंभ 26 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारी करने में जुट गया है।
डिफेंस कॉरिडोर में गोलियां बनने के साथ भंडारगृह भी बनाया गया है। अदाणी समूह ने साढ़ गांव के लोगों से करीब 200 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। अब कॉरीडोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री आ रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
डिफेंस कॉरिडोर के पास ही हेलीपैड बनाया जाएगा। बुधवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व अदाणी समूह के सदस्यों ने भूमि का जमीन का निरीक्षण किया। नर्वल एसडीएम ऋषभ वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के आने की कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal