Monday , December 2 2024

प्रयागराज : इंटरनेशनल उड़ान के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट भेजेगा प्रस्ताव

प्रयागराज एयरपोर्ट से इंटरनेशनल उड़ान शुरू करने का प्रयास एक बार फिर से किया जाएगा। महाकुंभ के दौरान यहां काफी संख्या में विदेशी सैलानी आ सकते हैं। इसे देखते हुए यहां से इंटरनेशनल उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव उड्डयन मंत्रालय और नागर विमानन निदेशालय को भेजा जाएगा।

दरअसल प्रयागराज एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने का प्रयास बीते दो वर्ष से किया जा रहा है, लेकिन यहां इंटरनेशनल उड़ान के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। महाकुंभ के मद्देनजर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बाद यहां तमाम सुविधाएं विकसित की जा रही है। एयरपोर्ट में यात्री क्षमता भी इसी वर्ष बढ़ जाएगी। इसी को देखते एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष व सांसद केशरी देवी पटेल के निर्देश पर एयरपोर्ट प्रशासन ने यहां से इंटरनेशनल उड़ान शुरू किए जाने का प्रस्ताव भेजने की तैयारी की है।