Thursday , March 28 2024

राजगढ़ कॉलेज की रिटायर्ड प्रोफेसर ने सैनिक कल्याण के लिए दिए 1.51 लाख रुपये

मध्य प्रदेश के राजगढ जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से रिटायर्ड हिन्दी विषय की सहायक प्रधानाध्यापक डॉ. वासंती मोघे ने अपनी संचित राशि से सैनिक कल्याण के लिए एक लाख 51 हजार रुपये की राशि दान की है। बुधवार को उन्होंने उक्त राशि का चेक राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित को सौंपा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

डॉ. मौघे ने उक्त राशि सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए उपलब्घ कराई है। उन्होंने बताया कि वे भारत की आजादी के शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के बलिदान से काफी प्रभावित है। इस वजह से दान राशि के चेक पर उनके बलिदान दिवस की दिनांक 23 मार्च अंकित है। कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने मोघे के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह कार्य अनुकरणीय है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उज्जैन एचएस यादव ने भी मोघे के इस सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।