दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। राष्ट्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया। इसके साथ ही अब दिल्ली में 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हो सकेंगे। नियम के मुताबिक दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के चलते MCD को मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए ECI की NOC लेना अनिवार्य होती है।
बता दें कि दिल्ली नगर निगम ने चुनाव आयोग को एक औपचारिक अनुरोध भेजकर 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर पदों के लिए चुनाव कराने की अनुमति मांगी थी। यह कदम लोकसभा चुनावों के कारण जारी आदर्श आचार संहिता के कारण उठाया था। बता दें कि देश में सात चरणों में चुनाव चल रहे हैं। 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा, जबकि चुनाव परिणाम का ऐलान 4 जून को होगा।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal