Thursday , November 14 2024

आईपीएल में सुनील नरेन ने रचा इतिहास

आईपीएल में सुनील नरेन यह अवार्ड तीसरी बार जीता है। वह ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीसरी बार मोस्ट वैल्यूवेल प्लेयर का अवार्ड जीता। नरेन ने इससे पहले अपने आईपीएल डेब्यू साल 2012 में यह खिताब जीता था। सुनील नरेन ने उस वक्त 24 विकेट लिए थे। दूसरी बार साल 2018 में केकेआर के लिए 17 विकेट हासिल किए और 357 रन भी बनाए थे।

आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर तीसरी बार ट्रॉफी जीती। मैच के बाद मोस्ट वैल्यूवेल प्लेयर का अवार्ड केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन को दिया। इस अवार्ड को जीतने के साथ ही सुनील नरेन ने आईपीएल में एक खास उपलब्धि हासिल की।

दरअसल, आईपीएल में सुनील नरेन यह अवार्ड तीसरी बार जीता है। वह ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीसरी बार मोस्ट वैल्यूवेल प्लेयर का अवार्ड जीता। नरेन ने इससे पहले अपने आईपीएल डेब्यू साल 2012 में यह खिताब जीता था। सुनील नरेन ने उस वक्त 24 विकेट लिए थे। दूसरी बार साल 2018 में केकेआर के लिए 17 विकेट हासिल किए और 357 रन भी बनाए थे। उस वक्त नरेनको दूसरी बार यह खिताब दिया गया।

तीसरी बार जीता खिताब
आईपीएल 2024 के फाइनल में सुनील नरेन ने चार ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया। इस सीजन उनके बल्ले से 14 मैच में 488 रन भी निकले। साथ ही 15 मैच में कुल 17 विकेट चटकाए। इस दमदार प्रदर्शन के लिए सुनील नरेन को तीसरी बार मोस्ट वैल्यूवेल प्लेयर का अवार्ड दिया गया।

गौतम गंभीर हैं केकेआर के मेंटर
बता दें कि केकेआर ने आईपीएल में तीसरी बार खिताब जीता। इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और 2014 में खिताब जीता था। इस बार गौतम गंभीर की मेंटरशिप में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर को ट्रॉफी दिलाई।