दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। इसके पहले जिले में योग सप्ताह का आयोजन जगह-जगह किया जा रहा है, जिसकी थीम योग स्वयं एवं समाज के लिए है। बुधवार की सुबह पुलिस लाइन में योगाभ्यास कराया गया।
इस मौके पर एसपी ओमवीर सिंह, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र, एएसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने पुलिस लाइन में समस्त अधिकारी कर्मचारीगण के साथ योगाभ्यास किया गया। उधर, नगर के आमघाट कॉलोनी स्थित गांधीपार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने योग के विभिन्न प्रकार के आसन को किया।
आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक अंगद शर्मा ने मौके पर मौजूद लोगों को योग कराया। उन्होंने लोगों को योग के विभिन्न आसनों के बारे में बताया।