Monday , August 12 2024

जापान में लैंडिंग के दौरान सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में धुएं से मचा हड़कंप

जापान के नारिता एयरपोर्ट पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लैंडिंग करते हुए सिंगापुर एयरलाइंस के विमान से अचानक धुआं उठने लगा। घटना के बाद नारिता एयरपोर्ट के रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

समाचार एजेंसी एएफपी की खबर के मुताबिक, अधिकारियों को सिंगापुर एयरलाइंस के विमान के बाएं इंजन में धुआं उठने की सूचना मिली। एयरपोर्ट और फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि धुआं निकलने के बाद छह दमकल की गाड़ियां और दो एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं। एयरपोर्ट के रनवे को सुबह 7:40 बजे से बंद कर दिया गया।

विमान में चालक दल सहित 276 यात्री सवार थे
घटना की गंभीरता को देखते हुए फायर सर्विस के अधिकारियों ने विमान का घंटे भर निरीक्षण किया। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 276 यात्री सवार थे।