Tuesday , November 26 2024

सिर्फ टेस्टी ही नहीं गुणों का भंडार भी है लहसुन का अचार

बदलते मौसम की वजह से अक्सर वायरल और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। मौजूदा समय में भी कई लोग मौसमी फ्लू (Seasonal Flu) आदि से परेशान हैं। इतना ही नहीं कुछ ही समय में सर्दियों का सीजन शुरू होने वाला है। ठंड का महीना आते ही एक बार फिर वायरल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि बदलते मौसम में अपनी सेहत का खास ख्याल रखा जाए। किसी भी तरह की बीमारी और संक्रमण से बचने के लिए इम्युनिटी मजबूत करना जरूरी है और लहसुन (garlic pickle recipe) इसमें आपकी मदद कर सकता है।

लहसुन कॉमन कोल्ड से आपकी सुरक्षा करने के साथ ही ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करता है। ऐसे में आप इसे कई तरीकों से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं, लेकिन लहसुन का अचार एक बढ़िया तरीका है इसे डाइट का हिस्सा बनाने का। लहसुन का अचार न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि इसे रोजाना सीमित मात्रा में खाने से कई सारे फायदे भी मिलते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाएम घर पर स्वादिष्ट और हेल्दी लहसुन का अचार-

सामग्री

  • 2 कप लहसुन की कलियां (छिली हुई)
  • 1 कप सरसों के बीज या सरसों और जीरा का मिश्रण
  • 1 कप सिरका
  • 1/2 कप नमक
  • 1/4 कप चीनी (वैकल्पिक, मिठास के लिए)
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच मेथी दाना
  • 1/2 चम्मच काली मिर्च
  • 1/2 कप सरसों का तेल

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले लहसुन की कलियां छीलकर अलग रख लें।
  • अब एक सूखी कड़ाही में सरसों, मेथी दाना और काली मिर्च को खुशबू आने तक हल्का भून लें। फिर इन्हें ठंडा होने दें और फिर दरदरा पीस लें।
  • फिर एक कटोरे में सिरका, नमक, चीनी (अगर उपयोग कर रहे हैं), हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और पिसा हुआ मसाला डालकर मिक्स करें।
  • इसके बाद छिले हुए लहसुन कटोरे में डालें और अच्छी तरह मिलाएं और मसाले के साथ अच्छी तरह मिक्स कर दें।
  • फिर एक कांच के जार को अच्छे से साफ कर लहसुन के मिश्रण को कसकर पैक करें और लहसुन को पूरी तरह तेल में डाल दें।
  • अब जार को अच्छे से बंद कर दें और इसे लगभग 2-3 दिनों के लिए नॉर्मल तापमान पर छोड़ दें।
  • इसके बाद इसे रेफ्रिजरेटर में रख दें। स्वाद समय के साथ विकसित होगा और यह लगभग एक हफ्ते के बाद खाने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा।