Friday , November 22 2024

उत्तराखंड: राज्य के सभी जिलों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दफ्तर खुलेंगे

राज्य के सभी जिलों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपने कार्यालय खोलेगा, साथ ही अफसरों की तैनाती भी करेगा। सभी जिलों में कार्यालय खुलने से जिलों में प्रदूषण निगरानी का काम और बेहतर ढंग से हो सकेगा।

राज्य बनने के बाद प्रदेश में केवल दो जगह देहरादून और हल्द्वानी में पीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय थे। इन कार्यालयों से कामकाज की अधिकता और सुगमता के दृष्टिगत वर्ष 2011 में रुड़की और काशीपुर में दो और क्षेत्रीय कार्यालयों को खोले गए। ऊधमसिंह नगर जिलेभर की निगरानी के लिए काशीपुर से जबकि हरिद्वार जिले की रुड़की से होती है।

कुमाऊं के पांच जिलों की जिम्मेदारी हल्द्वानी कार्यालय से होती है। देहरादून से गढ़वाल मंडल के छह जिलों में कामकाज संभालने की जिम्मेदारी है। अब सभी जिलों में जांच और विभागीय कामकाज की सुगमता के लिए क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाएंगे। साथ ही जहां क्षेत्रीय कार्यालय हैं, वहां एआरओ की तैनाती की जाएगी।

सभी जिलों में पीसीबी कार्यालय खोलने और वर्तमान कार्यालय में अफसरों, कर्मियों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इंवेस्टर्स मीट में बड़ी संख्या में इंवेस्ट के प्रस्ताव आए थे, इनकी एनओसी संबंधी प्रक्रिया का काम तेजी से हो, इसके निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। -डॉ. पराग मधुकर धकाते, सदस्य सचिव पीसीबी