बिहार के समस्तीपुर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गए छापेमारी अभियान में पुलिस ने 107 लीटर देशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपाधीक्षक विजय महतो ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के नथ्थुद्वार गांव और चकमहेसी थाना के सोरमार गांव में छापेमारी की गयी। मौके से 107 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जिले के नथ्थुद्वार गांव निवासी शराब कारोबारी सुनील पासवान एवं पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।