Thursday , November 14 2024

बिहार: बेलागंज और इमामगंज से इन पार्टियों के उम्मीदवार ने भरा अपना नामांकन पर्चा

बेलागंज सीट इमामगंज विधानसभा विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को राजद, जदयू और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। बेलागंज विधानसभा सीट राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। वहीं इमामगंज विधानसभा सीट से दीपा मांझी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इधर, बेलागंज सीट से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी, और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी मो. अमजद आज नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं इमामगंज विधानसभा सीट से हम पार्टी के प्रत्याशी दीपा मांझी और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जितेन्द्र पासवान नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं प्रमुख पार्टियों की उम्मीदवारों के नामांकन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।

बुधवार को छह लोगों ने किया नामांकन
बेलागंज और इमामगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को कुल 06 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। इमामगंज से दो और बेलागंज से चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। इससे पहले मंगलवार को बेलागंज से एक उम्मीदवार ने नामांकन का पर्चा भरा था।

बेलागंज से कुल 20 एनआर कटे हैं
बुधवार को इमामगंज विधानसभा के लिए सभी स्वाधीनता पार्टी से नीलम कुमारी और पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से प्रभात निरंजन ने नामांकन किया। वहीं बेलागंज विधानसभा से किसान संघर्ष समिति के मंजय कुमार, समाजवादी लोक परिषद के मुन्ना कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के जितेंद्र यादव और राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा के अभिषेक कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इससे पूर्व मंगलवार को बेलागंज विधानसभा सीट से मात्र एक उम्मीदवार द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के तबरेज आलम में पर्चा भरा था। इमामगंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी रौशन मांझी 25 अक्टूबर को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे।