Friday , November 22 2024

आज मोरना में होगी सीएम योगी की जनसभा, जयंत चौधरी के साथ करेंगे मंच साझा…

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए जोरों शोरों से तैयारी कर रही है। अब इस चुनाव के मतदान के लिए कुछ ही दिन रह गए है। 20 नवंबर को इन सभी सीटों के लिए मतदान होगा। पार्टी इन सभी सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। बीजेपी के स्टार प्रचारक सीएम योगी आदित्यनाथ सभी सीटों पर जनसभाएं कर चुनावी माहौल तैयार करेंगे। इसी के चलते आज सीएम योगी मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर जनसभा करेंगे। यह जनसभा मोरना में महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज मोरना के खेल मैदान में होगी। सीएम योगी के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री एवं रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मंच साझा करेंगे। सीएम योगी की सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आज सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर मोरना पहुंच जाएंगे। एनडीए की जनसभा में शामिल होंगे और पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर 5 एडिशनल एसपी, 9 सीओ, 8 थाना प्रभारी, 19 इंस्पेक्टर, 625 दरोगा, हैड कांस्टेबल, कांस्टेबलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा चार कम्पनी पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी भी तैनात की है। एनडीए की जनसभा में शामिल होंगे सीएम योगी मीरापुर विधानसभा सीट पर तकरीबन 3 लाख 25 हज़ार के करीब मतदाता हैं, जिसमें से लगभग 1लाख 30 हज़ार मुस्लिम वोटर हैं। इस चुनाव में एनडीए से लोकदल प्रत्याशी मिथलेश पाल को छोड़कर सभी पार्टियों ने मुस्लिम प्रत्याशी अपने मैदान में उतरे हैं। इस सीट से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सभी दल यहां पर चुनावी माहौल तैयार कर रहे है। इस उपचुनाव में मुस्लिम समाज पर सभी की निगाहें टिकी है। आज सीएम योगी आदित्यनाथ एनडीए की जनसभा में शामिल होंगे और चुनावी माहौल बनाएंगे।