क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग 13 दिसबर को पूरी होने वाली है कि हिसार रोड को रतिया रोड से मिलाने वाले बाईपास पर नवनिर्मित नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सीएम नायब सैनी फतेहाबाद दौरे के दौरान इसका उद्घाटन करेंगे।
सीएम नायब सैनी जिले भर के अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसी कड़ी में टोहाना के उक्त नवनिर्मित नए बस स्टैंड का उद्घाटन भी करवाया जाएगा है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से स्थानीय अधिकारियों को मौखिक संकेत दिए गए हैं कि वे तैयारियां पूरी कर लें ताकि उद्घाटन होते ही बस स्टैंड को जनता को समर्पित किया जा सके।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने नए बस स्टैंड परिसर की सफाई का कार्य, नाम लिखने का कार्य शुरू कर दिया है। उद्घाटन के साथ ही सभी रूटों की बसों का आवागमन नए बस स्टैंड से शुरू हो जाएगा। इसके अलावा बिजली निगम द्वारा भी लाइन डालने का कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि पूर्व विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने उक्त नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए 15 अक्टूबर 2023 को पहले नवरात्रि पर भूमि पूजन किया था। अब नए बस स्टैंड के शुरू होने से टोहाना शहर में रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal