Thursday , December 11 2025

दिल्ली के वजीरपुर में करोड़ों की पुरानी करेंसी बरामद

उत्तर दिल्ली के वजीरपुर इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की निष्क्रिय हो चुकी करेंसी बरामद की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों से भरे कई बैग मिले।

पुलिस के मुताबिक इन नोटों को नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद अवैध घोषित कर दिया गया था। सूचना के आधार पर की गई इस रेड में मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने नकदी ले जाने वाले दो वाहनों को भी जब्त किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई रकम काफी बड़ी है और फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी मात्रा में बंद हो चुकी मुद्रा कहां से लाई गई और इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि हम हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि नकदी के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाया जा सके। मामले की जांच जारी है।