Sunday , November 17 2024

रुद्रप्रयाग पहुंचे उत्तराखंड के सीएम धामी, बीजेपी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत!

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग में पहुंच चुके है। वहीं, इस मौके पर भाजपा के सम्मानित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का भव्य स्वागत किया।

मुख्यमंत्री सीएम धामी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज यानी शनिवार को भगवान भोलेनाथ की पावन भूमि जनपद रुद्रप्रयाग में आयोजित होने वाली विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा में देवतुल्य जनता द्वारा भाजपा को असीम स्नेह और समर्थन मिल रहा है। वहीं, आगे धामी ने कहा कि “जनता जनार्दन की विकासवादी विचारधारा निश्चित तौर पर केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने जा रही है।”

बता दें कि सीएम धामी ने लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र श्री त्रियुगीनारायण मंदिर रुद्रप्रयाग पहुंचने पर भाजपा के सम्मानित पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत हेतु सहृदय आभार व्यक्त किया है।