234 का स्ट्राइक रेट, 32 गेंद पर 75 रन की पारी, डु प्लेसिस की तूफानी बल्लेबाजी
अबू धाबी में इन दिनों टी10 लीग का रोमांच है। हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। 5वां मैच सैम्प आर्मी और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। इस मैच में सैम्प आर्मी ने 36 रन से न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को हराया। इस जीत में फाफ डु प्लेसिस और एंड्रीस गौस का अहम रोल रहा। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की।
मॉरिसविले सैम्प आर्मी के लिए फाफ डु प्लेसिस ने चमक बिखेरी। डु प्लेसिस ने अपने सलामी जोड़ीदार शारजील खान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की, लेकिन शारजील 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, प्रोटियाज बल्लेबाज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और एंड्रीज गौस ने उनका साथ दिया।