Saturday , November 23 2024

बिहार के 3000 पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी

बिहार पुलिस ने वरिष्ठ रैंक में पुलिसकर्मियों की कमी को दूर करने के लिए 3000 पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों का प्रभार देने का फैसला किया है।

पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार पुलिस के करीब 3000 योग्य पुलिसकर्मियों को एक महीने के अंदर वरिष्ठ अधिकारियों का प्रभार दिया जाएगा। वरिष्ठ रैंक में पुलिसकर्मियों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।” पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है, ‘‘नई योजना के तहत लाभान्वित होने वालों में पात्र कांस्टेबल, सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) और अवर निरीक्षक (एसआई) शामिल होंगे। वर्ष 2023-24 में विभिन्न स्तरों पर कुल 12,987 पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों का प्रभार दिया गया।”

बयान में कहा गया है, ‘‘2023-24 में 5787 योग्य कांस्टेबलों को एएसआई का प्रभार दिया गया, जबकि 5097 एएसआई को एसआई का प्रभार दिया गया। इसके अलावा, 905 एसआई को विभिन्न जिलों में इंस्पेक्टर का प्रभार दिया गया। इसी तरह, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) के 2176 कर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों का प्रभार दिया गया।”