Saturday , November 23 2024

सीएम धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में स्थित सचिवालय में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक के दौरान अधिकारियों को मिशन के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों का विशेष रूप से सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। “जनहित के कार्यों में लापरवाही  नहीं की जाएगी बर्दाश्त” मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यदि कहीं भी लापरवाही या खराब गुणवत्ता की बात प्रकाश में आती है। ऐसे में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसी के साथ ही सीएम ने कहा कि जनहित के कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धामी ने कहा कि जल जीवन मिशन जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजना है। इसके चलते शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए समस्त अधिकारियों को योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। “जल जीवन मिशन में तय मानकों के अनुसार हो कार्य”  वहीं, सीएम ने आगे कहा कि ऐसे सभी घरों को चिन्हित किया जाए, जहां नल लगने के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। साथ ही कहा कि पानी की आपूर्ति न होने के कारणों को भी स्पष्ट किया जाए। शासन से स्वीकृत हो चुकी योजनाओं को तय समय में धरातल पर उतारा जाए साथ ही जल जीवन मिशन में तय मानकों के अनुसार ही कार्य हो।