Thursday , December 12 2024

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग, खिड़कियों के शीशे तोड़ कूदे यात्री

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार बस में आग लग गई। लपटों ने जैसे ही बस को घेरा तो चालक और परिचालक कूदकर भाग निकले। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। किसी ने गेट से तो किसी ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई।

आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में अंबाला से सवारी लेकर बिहार जा रही डबल डेकर बस में आग लग गई। लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 21 पर हुए इस हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। खिड़कियों के शीशे तोड़कर यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह 6:15 की करीब पटियाला अंबाला से बिहार लगभग 60 सवारी लेकर जा रही डबल डेकर बस जैसे ही थाना फतेहाबाद क्षेत्र की सीमा में लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर-21 पर पहुंची तो अचानक टायरों में आग लग गई। इस दौरान ड्राइवर के द्वारा बस को रोक दिया गया। जानकारी से बस में चीख पुकार मच गई। बड़ी मुश्किल से सवारियों ने शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई।

जानकारी पर यूपीड़ा की टीम और फतेहाबाद पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ पहुंच गई। आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग में बस के अंदर रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। चौकी इंचार्ज लुहारी पृथ्वी सिंह ने बताया कि यात्रियों के द्वारा बताया गया है कि टोल प्लाजा से पांच किलोमीटर पहले टायरों में आग लगने की सूचना की जानकारी हुई थी, तभी बस ड्राइवर से बस रोकने को कहा गया था, लेकिन बस ड्राइवर के द्वारा बस को नहीं रोका गया है। यात्रियों की शिकायत के बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।