Tuesday , December 17 2024

‘रेड वन’ बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म

दिसंबर का महीना प्राइम वीडियो के लिए शानदार रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर ड्वेन जॉनसन, क्रिस इवांस की फिल्म ‘रेड वन’ को शुरुआती हफ्ते में 5 करोड़ दर्शकों ने वर्ल्डवाइड देखा है। यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है।

फिल्म ‘रेड वन’ अभी भी नॉर्थ अमेरिका में 3,000 से ज्यादा स्क्रीन पर दिखाई जा रही है, वहीं ओवरसीज में 3,300 स्क्रीन चल रही है। इसमें ड्वेन जॉनसन, क्रिस इवांस के अलावा लूसी लियू, बोनी हंट, क्रिस्टोफर हिवजू, निक क्रोल, वेस्ले किमेल और जे.के. सिमंस जैसे कलाकार भी हैं। जेक कासडान ने फिल्म का निर्देशन किया है, फिल्म का स्क्रीन प्ले क्रिस मॉर्गन ने लिखा है। फिल्म ‘रेड वन’ के निर्माता सेवन बक्स प्रोडक्शंस के हिराम गार्शिया, जॉनसन और डैनी गार्शिया, क्रिस मॉर्गन प्रोडक्शंस के मॉर्गन, द डिटेक्टिव एजेंसी के कासडान और मेल्विन मार हैं।

रेस्पॉन्स से खुश अमेजन स्टूडियो
फिल्म ‘रेड वन’ के स्ट्रीमिंग डेब्यू पर अमेजन एमजीएम स्टूडियोज की हेड जेनिफर साल्के ने कहा, ‘थिएटर, प्राइम वीडियो दोनों पर फिल्म ‘रेड वन’ को लेकर दर्शकों के रेस्पॉन्स को देखते हुए, यह फिल्म आने वाले सालों में पसंदीदा और एवरग्रीन हॉलीडे फिल्म बन जाएगी। वह आगे कहती हैं, ‘हर फिल्म अलग होती है, हम इस फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए प्रोड्यूसर्स के बहुत थैंकफुल हैं।

फिल्म की मार्केटिंग भी आई काम
जेनिफर साल्के आगे कहती हैं, ‘फिल्म ‘रेड वन’ एक अच्छी फिल्म है, इसमें शक नहीं है। लेकिन इस फिल्म के लिए जिस तरह की मार्केटिंग की गई, वह भी फिल्म की सफलता में काम आई। इसकी यूनीक मार्केटिंग के कारण ही दर्शक थिएटर तक आए हैं। दर्शकों की यही रुचि आगे फिल्म को लेकर प्राइम वीडियो पर भी बनी रहेगी। हम फिर से फिल्म की पूरी टीम के शुक्रगुजार हैं।’

रोड़ हाउस को भी पीछे छोड़ दिया
प्राइम वीडियो ने इस साल की शुरुआत में जेक गिलेनहाल की फिल्म ‘रोड़ हाउस’ को सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का डेब्यू टाइटल दिया था। इस फिल्म को दो हफ्ते में 5 करोड़ दशकों ने देखा था लेकिन फिल्म ‘रेड वन’ ने यह आकंड़ा महज चार दिन में ही हासिल कर लिया।