Friday , December 20 2024

यूपी: बरेली के होटल में सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राना नजरबंद

बरेली के निजी होटल में एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं सपा नेता सुमैया राना को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि सुमैना राना गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में प्रदर्शन करेंगी। इस पर यह कार्रवाई की गई।

बरेली में पुलिस ने बृहस्पतिवार को सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राना को एक निजी होटल में नजरबंद कर लिया। पुलिस का कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर के साथ प्रदर्शन की सूचना मिलने पर उनको रोका गया था। वहीं, सपा प्रवक्ता का आरोप है कि उनको शाम पांच बजे तक नजरबंद रखा गया। किसी से बात भी नहीं करने दी गई।

पीलीभीत बाइपास पर स्थित निजी होटल में एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं सुमैया राना को दोपहर में मीडिया से रूबरू होना था। इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई। होटल से बाहर निकलते समय पुलिस ने उनको रोक दिया। उनके पास मौजूद कुछ पोस्टर और गृहमंत्री की तस्वीर भी पुलिस ने कब्जे में ले ली। इसके बाद उनको महिला पुलिस की मदद से होटल के अंदर भेज दिया गया।

वह बाहर नहीं जा सकें, इसके लिए पुलिस बल होटल परिसर में मौजूद रहा। रोके जाने के बाद मीडिया से बातचीत में सुमैया राना ने कहा कि डॉ. आंबेडकर के लिए संसद में जिस तरह की भाषा का उपयोग किया है, हम उसकी निंदा करते हैं। इसके लिए पूरे देश के सामने गृहमंत्री को माफी मांगनी चाहिए। पुलिस कब तक रोकेगी? मैं तीन दिन बरेली में हूं। कभी भी विरोध दर्ज कराऊंगी।

अपने नेता के समर्थन में नहीं पहुंचे सपाई
सुमैया राना को जिस समय पुलिस ने नजरबंद किया, उस दौरान उनके समर्थन में सपा का कोई स्थानीय नेता मौके पर नहीं पहुंचा। केवल इस बीच सपा की महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव शांति सिंह और रीना खान ही वहां पहुंचीं।

शनिवार को प्रदर्शन करेंगे सपाई
डॉ. आंबेडकर को लेकर गृहमंत्री के बयान के विरोध में शनिवार को जिला मुख्यालय पर सपाई प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर स्थानीय पदाधिकारी राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे।