Saturday , December 21 2024

चीनी खाना आपके दिल को पहुंचा सकता है नुकसान

चीनी का उपयोग हमारे रोज़ के खाने पीने में नॉर्मल बात है। चाय से लेकर कुछ मीठा हो जाए के नाम पर हम रोज़ काफी मात्रा में चीनी ग्रहण करते हैं। लेकिन यह चीनी पेट में जाने के बाद किस तरह से हमें नुकसान पहुंचा रही है इसकी हमें तब तक भनक नहीं लगती जब तक हम किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आ नहीं जाते।

लोग कहते हैं कि चीनी छोड़ नहीं सकते, मीठा खाने की आदत ही ऐसी हो चली है। चलिए कोई बात नहीं, मीठा खाने की आदत बनाए रखिए लेकिन चीनी के साथ नहीं गुड़ के साथ। गुड़ सेहत के लिए जितना हेल्दी है उतना ही आपके खाने में और चाय में मिठास बढ़ाता है।

चीनी खाने के 3 सबसे बड़े नुकसान
सबसे पहले हार्ट डिज़ीज़ : आपको बता दें कि चीनी खाने से आपके शरीर में इंफ्लेमेशन बढ़ने लगता है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और साथ ही ब्लड शुगर और ट्राइग्लिसराइड्स का काउंट बढ़ने लगता है। जब यह सारी चीज़ें एक साथ बढ़ती हैं तो आपके दिल को खतरा पहुंचने लगता है। क्योंकि इन सब चीज़ों का बढ़ना दिल के लिए काफी नुकसानदेह है।

मोटापा बढ़ाती है चीनी : जो लोग वज़न कम करने के लिए दिन रात मेहनत तो कर रहे हैं लेकिन वज़न कम होने का नाम नहीं ले रहा तो उन्हें सबसे पहले अपने किचन से चीनी को हटाना पड़ेगा। मोटापा बढ़ने का कारण चीनी भी हो सकती है। जो लोग चीनी का सेवन ज़्यादा करते हैं उनके वज़न बढ़ने की आशंका काफी अधिक रहती है।
दांत हो सकते हैं ख़राब : ज़्यादा चीनी खाना आपके दांतों को ख़राब कर सकता है। चीनी का सेवन आपके दांतों में बैक्टरिया पैदा करता है। जानकारी के लिए बता दें कि चीनी के कारण मुंह में बैक्टीरिया जन्म लेते हैं। जब बैक्टीरिया चीनी को पचाते हैं तो फिर वे एसिड बनाते हैं। फिर यह एसिड से ही दांतों में कैविटी बनती है।

गुड़ है ज़्यादा फायदेमंद
चीनी की तुलना में गुड़ ज़्यादा फायदेमंद है। गुण में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं जो शरीर के लिए काफी लाभदायक होते हैं। सबसे बड़ी बात कि गुड़ में आयरन होता है जिससे शरीर में खून की कमी पूरी होती है। वहीं गुड़ आपकी इम्यूनिटी पावर को भी बढ़ाने में मददगार साबित होता है।

गुड़ खाने से जोड़ों के दर्द में भी काफी आराम मिलता है। अगर आप एक महीने तक चीनी छोड़कर गुड़ का सेवन करेंगे तो इसका असर आपके चेहरे पर भी देखने को मिलता है। चीनी खाने से आपके चेहरे पर मोटापा नज़र आता है जबकि गुड़ खाने से आपका पेट साफ होता है और इसका असर आपके चेहरे पर होता है और चेहरा पहले से ज़्यादा चमकदार होता है।