Wednesday , December 25 2024

बिहार: बदमाशों ने राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी को टक्कर मारकर गिराया

काजीपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की गहराई से जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हाजीपुर के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने एक राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी को निशाना बनाकर आधा दर्जन से अधिक गोलियां मारी। इस हमले में घायल हुए व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है।

घटनास्थल से आठ खोखे बरामद
जानकारी के मुताबिक, घटना काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर धोबघट्टी गांव निवासी मुकेश कुमार (45) के साथ हुई। बताया गया है कि मुकेश कुमार एक राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी के रूप में काम करते हैं। अपराधियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर इस वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, अपराधियों ने पहले मोटरसाइकिल सवार मुकेश को टक्कर मारकर गिराया और फिर लगातार गोलियां चलाईं। पुलिस ने घटनास्थल से आठ खोखे बरामद किए हैं।

घायल की हालत गंभीर
घायल मुकेश कुमार को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया। काजीपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की गहराई से जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

आपसी रंजिश का शक
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस वारदात के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। अपराधियों के इस दुस्साहसिक कृत्य ने इलाके में सनसनी फैला दी है। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

वहीं, इस घटना ने स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज से मामले में जल्द खुलासा होने की उम्मीद है।