Friday , December 27 2024

कहानी बनाने में उस्ताद हैं Salman Khan, लिखीं चार फिल्में

सिनेमा जगत का वो सितारा जिसके पास भले ही ग्रेजुएशन की डिग्री न हो लेकिन उसने अभिनय की दुनिया में महारथ हासिल की है। एक्टिंग हो या सिंगिंग, इस सुपरस्टार के पास टैलेंट की कमी नहीं है। बात सिर्फ एक्टिंग या सिंगिंग की ही नहीं, बल्कि इस स्टार के पास एक हुनर लेखन का भी है जो उसे अपने पिता से विरासत में मिली है। लेखन में अपनी किस्मत आजमाने का ख्वाब लिए व इंडस्ट्री में आया, लेकिन बन गया अभिनेता। आप समझ ही गए होंगे कि हम किस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं।

यह स्टार कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं। दिग्गज लेखक सलीम खान के बड़े बेटे अब्दुल राशिद सलीम उर्फ सलमान खान साल 1988 में रेखा की फिल्म बीवी हो तो ऐसी से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। मगर उन्हें सफलता ब्लॉकबस्टर फिल्म मैंने प्यार किया से मिली। इसके बाद उन्होंने हम आपके हैं कौन, करण अर्जुन और हम दिल दे चुके सनम जैसी हिट फिल्मों की लाइन लगाई।

लेखक बनना चाहते थे सलमान खान
भले ही सलमान खान का एक्टिंग करियर हिट रहा लेकिन उनकी दिलचस्पी अभिनय में न होकर लेखन में थी। वह अपने पिता की तरह लेखक और निर्देशक बनना चाहते थे। उन्होंने शुरुआती दिनों में कुछ स्क्रिप्ट्स भी लिखीं और कई निर्देशकों व प्रोड्यूसर्स के पास गए मगर हर कोई उन्हें बस यही राय दे रहा था कि वह अभिनेता बन जाएं और लेखन-निर्देशन का चक्कर छोड़ दें। काफी धक्के खाने के बाद उन्होंने आखिरकार अभिनय की राह चुनी और लेखक बनने का चैप्टर क्लोज कर दिया लेकिन सिर्फ थोड़े समय के लिए।

इन फिल्मों की लिखी कहानी
बॉलीवुड में स्टार बनने के बाद उन्होंने चार फिल्मों की कहानी लिखी है जो सिनेमाघरों में भी पहुंचीं मगर हिट नहीं हो पाई।

बागी ए रिबेल फॉर लव
साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म बागी ए रिबेल फॉर लव की कहानी सलमान खान ने ही लिखी थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। दीपक शिवदासानी निर्देशित फिल्म में लीड रोल सलमान खान और नगमा ने निभाया था।

चंद्र मुखी
साल 1993 में आई फिल्म चंद्र मुखी का लेखन भी सलमान खान ने किया है। देबालोय डे निर्देशित फिल्म में सलमान खान ने श्रीदेवी के साथ लीड रोल निभाया था।

वीर
अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म वीर की कहानी भी सलमान खान ने ही लिखी है। इस फिल्म में भी खुद सलमान खान लीड हीरो थे। फिल्म से जरीन खान ने डेब्यू किया था।

दबंग 3
दबंग और दबंग 2 की सफलता के बाद सलमान खान ने दबंग 3 के लेखन का जिम्मा खुद उठाया। फिल्म में चुलबुल पांडे बने सल्लू मियां के साथ लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा, साई मांजरेकर और अरबाज खान लीड रोल में थे।