Wednesday , January 1 2025

नए साल में इस मूलांक के लोग करें हनुमान जी की उपासना

नए साल का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है और यह आशा की जाती है कि नया साल हमारे लिए खुशियों से भरा रहे। आज हम आपको कुछ ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको आने वाले साल में हनुमान जी की उपासना करने से जीवन में बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस विषय में।

ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष को विशेष महत्व दिया गया है। यह शास्त्र मुख्य रूप से मूलांक पर आधारित है, जो व्यक्ति की जन्म तिथि से पता लगाया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 24 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 06 माना जाएगा, क्योंकि 02 और 04 को जोड़ 06 होता है।

इस मूलांक को मिलेगा लाभ
आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 09 की, जिसके ग्रह स्वामी मंगल देव माने जाते हैं। जिस भी जातक का जन्म किसी महीने की 09, 18 या फिर 27 तारीख को होता है, उसका मूलांक में 09 माना जाता है। ऐसे में इस जातक को नए साल में हनुमान जी की पूजा-अर्चना से लाभ मिलने वाला है।

करें ये काम
आने वाले साल में मूलांक 09 को अपने जीवन पर मंगल ग्रह का काफी प्रभाव देखने को मिलने वाला है। ऐसे में यदि आप इस माह में हनुमान जी की आराधना करते हैं, तो इससे आपके लिए नए साल में उन्नति के अवसर बनने लगते हैं।

इस मूलांक को भी मिलेगा फायदा
जिस किसी जातक का जन्म किसी भी माह की 05, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है, उसका मूलांक 05 माना जाता है। इस मूलांक के ग्रह स्वामी बुध माने जाते हैं। बुध को बुद्धि, तर्क और वाणी का कारक माना जाता है। माना जा रहा है कि मूलांक 05 के लिए साल 2025 काफी उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। ऐसे में आपको आप हनुमान जी की आराधना से आने वाले साल को बेहतर बना सकते हैं।

करें ये उपाय
मूलांक 09 और 05 को अच्छे परिणामों के लिए प्रतिदिन, खासकर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। इसी के साथ आप मंगलवार के दिन व्रत भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो सकती है।