Thursday , March 27 2025

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सपा पर हमला:”सैफई जैसा डांस नहीं,भारतीय संस्कृति को देंगे बढ़ावा”

उत्तर प्रदेश।।उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राज्य की योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लोगों को योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सैफई की तरह यहां पर डांस नहीं करवाया जाएगा।

ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाली है, इसलिए सैफई जैसा डांस नहीं होगा. उन्होंने कहा, “हमारे यहां भारतीय संस्कृति का नजारा देखना है तो महाकुंभ में जाकर देखना चाहिए था, जहां 66 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया है.

इस दौरान सीतापुर में पत्रकार की हत्या मामले पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. आरोपी जिस दिन पकड़े जाएंगे, उन पर रासुका लगेगा. पत्रकारों के साथ हमारी पूरी सरकार खड़ी है. डिप्टी सीएम ने इस दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान के अनुसार देश चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “सबका साथ, सबका विकास” का नारा दिया है. हमारी पूरी पार्टी इस पर अमल कर रही है. हम लोगों ने जन-जन जोड़ने का काम किया है।